(रुड़की)18 अक्टूबर को डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे किसान
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,12 अक्टूबर (आरएनएस)। एसडीएम कार्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान बैठकमें जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। समस्याओं को लेकर पिछले तीन माह से किसानों का धरना चल रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि 18 अक्टूबर को डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान संजय चौधरी, रवि कुमार, हरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, वीरेंद्र बालियान, सुखराम पाल, अरविंद राठी, विनीत, बलिंदर, जोगिंदर, कालूराम, वेदपाल पंवार, महेंद्र फौजी, जितेंद्र सिंह उस्मान आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...