(रुड़की)30 नवंबर तक बढाई ओटीएस स्कीम की अवधि

  • 17-Oct-23 12:00 AM

रुड़की,17 अक्टूबर (आरएनएस)। सहकारिता विभाग की ओर से बकायेदारों के परिजनों के लिए शुरू की गई वन टाइम सेटलमेंट योजना एक माह के लिए और बढ़ा दी गई है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। सहकारिता विभाग के जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि योजना के तहत सहकारी समितियों के मृतक बकायेदारों के परिजनों को यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत अगर वे सारा मूलधन जमा कराते हैं तो उस पर लगने वाला पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा। यह योजना एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक लागू की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ भी उठाया। अब शासन ने ऐसे लोगों को एक और अवसर प्रदान कर योजना को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने जनपद की सभी 43 समितियों के तहत आने वाले पात्र बकायेदार परिजनों से योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment