(रुद्रपुर)अधिवक्ता ने मुवक्किल पर दर्ज कराया केस
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर(आरएनएस)। मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का केस सोमवार को आजाद नगर किच्छा निवासी सतपाल सिंह ठुकराल ने अधिवक्ता कमल तलवाड़ पर दर्ज कराया था। अब अधिवक्ता ने मुवक्किल सतपाल पर छवि धूमिल करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। एसएसपी को दी तहरीर में अधिवक्ता तलवाड़ ने बताया कि वह जिला बार एसोसिएशन की निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य और उपसचिव रहे हैं। सतपाल ने रुद्रपुर से विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए अपनी नामांकन प्रक्रिया की पूरी कार्यवाही, वाहनों व सभा आदि की अनुमति के सभी कार्य उनसे करवाए थे। इसके बाद उसके विरुद्ध एक आपराधिक मामले की प्रारंभिक पैरवी भी उन्हीं ने करवाई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...