(रुद्रपुर)अनियंत्रित टेम्पो पलटा, पांच घायल

  • 19-Oct-23 12:00 AM

रुद्रपुर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। रुद्रपुर रोड पर अनियंत्रित होकर एक टेम्पो पलट गया। हादसे में पांच सवारियां घायल हो गईं। सवारियों को सीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। गुरुवार सुबह एक डग्गामार टेम्पो सवारियां भरकर रुद्रपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेम्पो में सवार अंजलि पुत्री सुरेश, भगवान देवी पत्नी सुरेश निवासी बहेड़ी, दीपक पुत्र बबलू निवासी टीचर्स कॉलोनी किच्छा, राजू पुत्र महेंद्र निवासी फरीदपुर बरेली, अकील अहमद पुत्र आमिर बक्श निवासी भोजीपुरा बरेली घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। इधर, पुरानी बरेली रोड सिरोली में बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार अनीस पुत्र अकील अहमद निवासी नगला गोल गेट पंतनगर घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment