(रुद्रपुर)अनुसूचित जाति के लोगों ने बाजार चौकी में किया प्रदर्शन

  • 01-Oct-24 12:00 AM

रुद्रपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। अनुसूचित जाति के लोगों ने मंगलवार को बाजार चौकी पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ लोगों पर आंबेडकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त धरना देने के दौरान कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीं पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को अनुसूचित जाति के लोगों ने बाजार चौकी पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को अनुसूचित जाति के लोगों ने आंबेडकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए धरना दे रहे थे। इसको लेकर कुछ लेकर इसका विरोध करने लगे। आरोप था कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई। इसका विरोध करने पर शिव नगर निवासी सुरेश गौतम पर हमला किया। आरोप था कि धरने में उपस्थित व्यक्तियों ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बाजार चौकी प्रभारी ने मामले की जांच करने का अश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान विजय सागर, सोनू, सुरेश चंद्र, राजू, राजेश, राज कुमार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment