(रुद्रपुर)आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत हुई गोष्ठी
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक एवं भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। इसे प्राप्त करने के लिए हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी नारा भी दिया है। उन्होंने अपनी-अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि देश में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार करना होगा, ताकि हम देशवासियों की जरूरतों को पूरा कर सकें। यहां पुष्कर सिंह काला, भास्कर सम्मल, जगदीश जोशी, विकास गुलाटी, ओम नारायण राणा, रवि ग्रेवाल, अंजू देवी, अनिल जोशी, इंद्रपाल माल उर्फ गोल्डी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...