(रुद्रपुर)उपचार के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

  • 01-Jun-25 12:00 AM

रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। मस्तिष्क की बीमारी से ग्रसित महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल कर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलभट्टा पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, चिकित्सक ने भी तहरीर देकर परिजनों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खेड़ा वार्ड 17 रुद्रपुर निवासी गुलाम अली रजा की पत्नी विनीश को मस्तिष्क संबधी बीमारी थी। विनीश का मायका केजीएन सिरौलीकलां पुलभट्टा में है। विनीश पिछले ढाई महीने से अपने मायके में रह रही थी। गुलाम अली ने बताया कि उनकी पत्नी का उपचार किच्छा के एक चिकित्सक कर रहे थे। शनिवार रात लगभग 11 बजे विनीश की अपने मायके में हालत बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सक को बुलाया गया। उपचार के दौरान विनीश की मौत हो गई। परिजनों ने 112 पर पुलिस को फोन कर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर, चिकित्सक ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मृतका के परिजनों ने उन्हें घर पर बुलाकर उनके साथ कई घंटे तक अभद्रता की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलभट्टा थाने के एसआई प्रताप सुयाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जबकि चिकित्सक की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment