(रुद्रपुर)ऋण मेले में 210 लोगों ने ली स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी

  • 13-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले के दौरान जिला उद्योग केन्द्र व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सहयोग से चार दिवसीय ऋण मेला 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित किया गया। इस दौरान 210 लोगों ने स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी ली। मेले में उद्योग, ग्रामोद्योग, कृषि, उद्यान, पर्यटन, मत्स्य, डेयरी, सेवायोजन विभाग व बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जानकारी दी। इसमें 210 लोगों ने स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। वहीं कुल 60 लोगों ने उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने में रुचि दिखाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment