(रुद्रपुर)एएनटीएफ ने 51.42 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी दबोचा

  • 04-Apr-25 12:00 AM

रुद्रपुर,04 अपै्रल (आरएनएस)। एसओजी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 51.42 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्द्वानी वनभूलपुरा का रहने वाला है। वह बहेड़ी से स्मैक लेकर हल्द्वानी जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीते गुरुवार शाम एएनटीएफ टीम दरऊ चौक पर गश्त कर रही थी। मंडी गेट पर स्थानीय पुलिस के एसआई हेमचंद तिवारी और कांस्टेबल दीपक कुमार चेकिंग कर रहे थे। एएनटीएफ टीम भी उनके साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने लगी। इस दौरान उन्हें दरऊ चौक की ओर से एक पैदल युवक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर वह सकपकाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 51.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम फरमान अली पुत्र सगीर अली निवासी गफूर बस्ती चोरगलिया फाटक वनभूलपुरा वार्ड 24 हल्द्वानी बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है। वह बहेड़ी से स्मैक हल्द्वानी लेकर जा रहा था। एएनटीएफ टीम में एसआई कौशल भाकुनी, कांस्टेबल दिनेश चंद और विनोद खत्री शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment