(रुद्रपुर)कमेटी के नाम पर 10 से ज्यादा लोगो से धोखाधड़ी का आरोप

  • 08-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। रुद्रपुर में कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फुलसुंगी निवासी एक व्यक्ति ने लाखों रुपये की कमेटी की रकम हड़प ली और अब धमकियां दे रहा है। कथित तौर पर आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की है। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे नन्द विहार ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि 15 जून 2024 को वह अपने परिचित व्यक्ति के जरिए तीन पानी डैम फुलसुंगा निवासी एक व्यक्ति से मिला था, जो मोहल्ले में कमेटी चलाता था। उसने उसने उसके पास पांच कमेटियों में पैसा लगाया था, जिनमें से तीन कमेटियों की रकम उसे मिल गई। जबकि दो कमेटी एक 12 लाख रुपये और दूसरी 5 लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। आरोप है कि जब 20 अगस्त को उससे रास्ते में मुलाकात की तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सितम्बर 2025 तक पूरी होने वाली कमेटियों में उसका नाम काट दिया गया। बताया कि उसकी पत्नी का जून में एक्सीडेंट हुआ था, उस समय उसे रुपयों की अत्यधिक जरूरत थी, लेकिन आरोपी ने भुगतान नहीं किया। आरोप है कि वह 10 से ज्यादा लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी कर चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment