(रुद्रपुर)खटीमा में भाविप का चार दिवसीय दीपावली मेला शरू
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय दिव्यांग सहायतार्थ दीपावली मेले का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, शाखा अध्यक्ष नीरज वर्मा मेला चेयरमैन विशाल गोयल ने किया। खटीमा तराई बीज निगम के प्रांगण में प्रारंभ हुए दीपावली मेले की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। रविवार को मेले में विभिन्न सांस्कृतिक टोलियों व नगर के मुख्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए द्य कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा व शाखा सचिव विवेक अग्रवाल द्वारा किया गया द्य कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक हरीश जोशी, शाखा संरक्षक अचल शर्मा व रोहिताश अग्रवाल, नीरज खन्ना, सुखजीत सिंह खिंडा, वरुण अग्रवाल, संजय कपूर, पवन उप्रेती, नीरज रस्तोगी, दीपक बत्रा, भुवन उप्रेती, सुनील रैदानी, संतोष अग्रवाल, विक्रम गुलाटी, संतोष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, दलजीत खिंडा, अतुल अरोड़ा, चंचल अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सुखजीत खिंडा, मंजू खन्ना, मंजू गोयल, अमृता महल, माला शाही, रितु बत्रा, ऋतु गुप्ता, नीता कपूर, रेणु वर्मा, नवदीप कौर, पूजा सती आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...