(रुद्रपुर)घर में घुसकर मारपीट में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। लाठी-डंडों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लईक अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम भिटौरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही अरबाज, इकरार, इकबाल, चांद, इरशाद, अरसान ने मारपीट की। आरोप लगाया है कि अरबाज, परवेज को लेकर घर के अन्दर घुस गया। अरबाज ने पिता इकरार, ताऊ इकबाल, चांद, इरशाद, अरसान, तुसेफ को बुला लिया। दामाद राजू के साथ मारपीट की। राजू को हाथ व पैर में चोटें आयी हैं। अरबाज पर युवती का पीछा करने का भी आरोप लगाया है। मौके पर हुई घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...