(रुद्रपुर)चुघ ने सीएम धामी को बताईं क्षेत्र की समस्याएं

  • 13-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। काशीपुर जिले के भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रुद्रपुर के भूरारानी सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और भगवानपुर समेत कई इलाकों की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग रखी। चुघ ने कहा कि भूरारानी, शांति विहार, बिंदुखेड़ा और आरएएन स्कूल के पास जलभराव की स्थिति गंभीर बनी रहती है। वहीं भगवानपुर व आसपास के क्षेत्रों में कई सड़कें अत्यधिक खराब स्थिति में हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन सड़कों को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बना रही हैं. ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment