(रुद्रपुर)जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कें बनी मुसीबत

  • 01-Oct-23 12:00 AM

रुद्रपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़के लोगो के लिए मुसीबत बन चुकी है।अभी तक पाइप लाइन से घरों में कनेक्शन नहीं दिए जाने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है । कनेक्शन नही जोडऩे के चलते नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत का कार्य नही करवा पा रहा है। जबकि कार्यदाई संस्थाओं को सड़क मरम्मत ,सड़क निर्माण के लिए जल जीवन मिशन योजना में बजट आवंटित हो चुका है। नगरपालिका को जहा शहरी छेत्र में पांच करोड़ से अधिक वही लोक निर्माण विभाग को दो करोड़ से अधिक का भुगतान मिल चुका है। बावजूद इसके सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नही हो सका है। इसकी मुख्य वजह जल जीवन मिशन के तहत विभाग ने अभी तक पानी के कनेक्शन लोगो को नहीं दिए है और न ही अभी तक टेस्टिंग का काम पूरा हुआ है। बिना टेस्टिंग और कनेक्शन दिए सड़क निर्माण नही किया जा सकता अगर ऐसा किया गया तो जगह जगह लीकेज और लीकेज की वजह से सड़क टूटने की वजह बनेगी । वही अगर सड़क बना भी दी गई तो जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन देने के लिए सड़के तोड़ कर कनेक्शन देना पड़ेगा। अब लोगो को जल्द सड़क नही बनने पर चुनाव की आचार सहिता लगने का डर भी सताने लगा है। लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में अगर आचार संहिता अगर लग गई तो सड़क निर्माण अधर में लटक जायेगा। सड़के नही बनने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही दुर्घटनाएं घटित होने की भी आशंका बनी हुई है। ईओ नगरपालिका दीपक शुक्ला ने बताया की उनका विभाग पालिका छेत्र में सड़क मरम्मत के टेंडर टेस्टिंग और कनेक्शन का काम पूरा होते ही शुरू कर देगी।उनके विभाग की ओर से कोई देरी नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment