(रुद्रपुर)जसपुर में ईट और चाकू से वार कर महिला की हत्या; आरोपी पति फरार
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। एक महिला की उसके पति ने ईट और चाकू से वार कर हत्या कर दी ।हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या हुई है। आरोपी नशेड़ी बताया गया है। ग्राम मदुआ खेड़ा निवासी राहुल अपनी पत्नी नीमां सग माता-पिता से अलग रहता था। दोनों के एक बेटा बेटी भी है। बताते हैं कि 2 दिन पहले दोनों अपने बच्चों को अपनी नानी के घर घर रेहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमृतपुर छोड़ आए थे। शनिवार रात को राहुल 35 पुत्र दिलीप सिंह का अपनी पत्नी नीमां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़ा इतना बढा कि राहुल ने पत्नी के सिर पर ईट से बार कर दिया । बद हवास होने पर उसने पत्नी का गला, हाथ, पैर चाकू से रेत दिया। अत्यधिक रक्त स्राव के चलते नीमा की मौत हो गई ।हत्या के बाद राहुल घर से फरार हो गया । रविवार सुबह राहुल की मां ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। सूचन पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके बुला कर साक्षी एकत्र कराए। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी राहुल हलवाई की दुकान पर काम करता था ।जबकि पत्नी एक फैक्ट्री में काम करती थी। कोतवाल जगदीश ठकरियाल ने बताया कि राहुल अपनी पत्नी पर शक करता था। अवैध संबंधों के शक में दोनों में झगड़ा हुआ। उसके बाद राहुल ने ई ट एवं चाकू के बार कर उसकी हत्या कर दी । बताया कि मामले में अभी तह रीर नहीं आई है। वही हत्या की सूचना मिलने पर आलाधिकारी जसपुर पहुंच गए हैं ।गांव में शोक की लहर है।
Related Articles
Comments
- No Comments...