(रुद्रपुर)जिले में 15 स्थानों पर मिला लार्वा, टीम ने की नष्ट

  • 12-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रविवार को चलाए गए अभियान के दौरान 1100 घरों की जांच की गई, जिनमें से 15 स्थानों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। संबंधित घरों और इलाकों में टीमों ने तत्काल स्रोत नष्ट करने की कार्रवाई की और एंटी लार्वा स्प्रे कराया। अभियान के तहत रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर और सितारगंज क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 42 टीमों ने फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। जांच के साथ-साथ लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए और लार्वा नियंत्रण की जानकारी दी गई। टीमों ने कई घरों में गमलों, टंकियों और पुराने बर्तनों में पानी जमा पाया गया, जहां लार्वा पनप रहा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment