(रुद्रपुर)ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करते दो पकड़े
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलभट्टा में ट्रांसफॉर्मर से तेल निकाल रहे दो व्यक्तियों को बिजली विभागके लाइनमैन ने पकड़ लिया। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को बशीर अहमद और जाकिर ने बिजली विभाग के लाइनमैन इजहार अहमद को बहेड़ी रोड पुलभट्टा पर लगे 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर से तेल व अन्य सामग्री चोरी करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही लाइनमैन इजहार मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम राहुल पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम सतुईया और राजेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी पुरानी मंडी किच्छा बताया। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफॉर्मर का ढक्कन व 70 नगर कोर की पत्तियां बरामद हुईं। जबकि ट्रांसफॉर्मर का तेल और अन्य सामग्री आरोपी पहले ही बेच चुके थे। आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अवर अभियंता ओम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...