(रुद्रपुर)दिवाली पर घर लौटने वालों से खचाखच भरी गई बसें
- 19-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। दिवाली पर्व को लेकर रविवार को जिले के रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कामकाजी लोग छुट्टी लेकर अपने घरों को लौटने के लिए सुबह से ही बस अड्डे पहुंचने लगे। यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना अधिक रही। सुबह पांच बजे से ही रुद्रपुर डिपो से पीलीभीत, टनकपुर, बरेली, दिल्ली, हरिद्वार और देहरादून रूटों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया था। बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जाने वाली सात बसों को भी अस्थायी रूप से पीलीभीत और बरेली रूट पर भेजा गया। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली चार सीएनजी बसों को टनकपुर व पीलीभीत भेजा गया। हल्द्वानी से आने-जाने वाली बसें अपने निर्धारित समय पर रवाना होती रहीं। भीड़ को संभालने और यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एआरएम श्रीराम कौशन और वरिष्ठ स्टेशन इंचार्ज ब्रह्मानंद सुबह से ही ड्यूटी में जुटे रहे। उन्होंने बताया रुद्रपुर डिपो से रविवार को कुल 93 बसें संचालित की गईं, जिनमें 54 अनुबंधित और 39 निगम की बसें थीं। यह बसें टनकपुर, बरेली, दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून सहित अन्य रूटों पर भेजी गईं। हालांकि, यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के बावजूद सभी को सीट नहीं मिल सकी। कई यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। कुछ लोगों को बसों में जगह न मिलने के कारण अगली गाडिय़ों का इंतजार करना पड़ा। वहीं, लोकल रूटों पर भी अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की गई इससे पास के शहरों और कस्बों में आवागमन सुचारू रहे। ---- त्योहार को देखते हुए हमने अधिकतम बसें चलाईं। हर रूट पर अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था की गई। भीड़ अधिक होने से कुछ यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन सभी को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया। - श्रीराम कौशन, एआरएम
Related Articles
Comments
- No Comments...