(रुद्रपुर)दीपावली को लेकर बाजार रहा गुलजार

  • 19-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली को लेकर रविवार को भी बाजार गुलजार रहा। लोगों ने गांधी पार्क में लगे दीवाली मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। शनिवार को धनतेरस में हुई धन वर्षा के बाद रविवार को भी लोगों ने खरीदारी की। सुबह से गांधी पार्क और बाजार में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। स्टॉलों से लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी की। वहीं लोगों ने घरों के लिए सजावटी सामान भी खरीदा। साथ ही लोगों ने मोमबत्ती, दीये, झॉलर, खिल खिलौने, बतासे आदि खरीदे। वहीं बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने पूजन सामग्री, फल, घरों पर लगने वाली लाइट की झॉलरें, गिफ्ट आइटमों की खरीदारी की। वह मिठाई की जमकर ब्रिकी हुई। वही लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खरीदे। --- फूलों की सुगंध से महका बाजार दीपावली पर घरों को सजाने के लिए फूल और फूलमालाओं की मांग बढ़ गई है। रविवार को गांधी पार्क के पास लगने वाली फूलों की बाजार में सुबह से ही लोग अपने घरों को सजाने के लिए खरीदारी करने पहुंचे। बाजार में गेंदे की फूल मालाएं 50-80 रुपये तक बिक रही है। वहीं अशोक के पत्ते की बनी माला 20 रुपये में, गुलाब चार सौ रुपये किलो और गेंदे का फूल 180-200 रुपये किलो तक बिक रहा है। फूलों के विक्रेता राजवीर मौर्य ने बताया कि गुलाब की माला ऑर्डर पर ही तैयार की जा रही है। कमल का फूल 50 रुपये में बिक रहा है। माना जाता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन में कमल का फूल चढ़ाने से समृद्धि और धन-धान्य प्राप्त होता है। पूजा में इसे शामिल करने से सुख और ऐेश्वर्य बढ़ता है। कमल के फूल से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment