(रुद्रपुर)धान खरीद में प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल : बेहड़

  • 11-Oct-23 12:00 AM

रुद्रपुर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि धान खरीद में प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। तय तिथि के 11 दिन बाद भी जनपद के सारे सरकारी क्रय केंद्र सूने पड़े हैं, जबकि किसान अपनी उपज बेचते जा रहे हैं। बुधवार को जारी बयान में विधायक बेहड़ ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऊधमसिंह नगर के किसानों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। किसानों को अपना धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। मजबूरी में किसान अपना धान औने-पौने दामों पर बेच रहा है। सरकार ने धान खरीद के क्रय केंद्र तो आवंटित कर दिए हैं, लेकिन उनमें किसी प्रकार की खरीद नहीं की जा रही है। किसानों का लगभग 40 फीसदी धान औने-पौने दामों पर बिक चुका है। किसानों को एमएसपी का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। कच्चे आढ़तियों के पंजीकरण में देरी का खामियाजा भी किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि अफसरों की मिलीभगत से धान खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने किसानों का धान एमएसपी पर खरीदने और दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment