(रुद्रपुर)धार्मिक स्थल तोडऩे की मांग, विधायक-मेयर का पुतला फूंका
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर(आरएनएस)। देवभूमि रक्षा मंच ने बुधवार को डीडी चौक पर विधायक और मेयर का पुतला दहन कर विरोध जताया। मंच ने कोतवाली में बने धार्मिक स्थल को अवैध बताते हुए ध्वस्तीकरण की मांग की। कार्रवाई न होने पर मंच ने विधायक और मेयर का पुतला दहन किया। मंच का आरोप है कि पहाडग़ंज में अवैध तरीके से धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। मंच ने कहा कि एडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी निर्माण को रोका नहीं जा रहा है। मंच ने इसे नजूल और सरकारी भूमि पर किया अवैध धार्मिक निर्माण करार दिया। साथ ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए। मंच का आरोप है कि निर्माण की जानकारी रुद्रपुर विधायक को बार-बार दी गई, इसके बावजूद निर्माण नहीं रोका गया। अगर अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया तो 14 जून को प्रदेश में रुद्रपुर विधायक, रुद्रपुर मेयर और ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध करेंगे। फिर भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की तो 26 जून से हरिद्वार में गंगा घाट पर टेंट लगाकर बड़े स्तर पर रुद्रपुर विधायक, रुद्रपुर मेयर और जिला प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ होगा। यहां हरदेप सिंह, अशोक कुमार, विनोद, सोमपाल, रोहित कोली, राहुल, विजय पाल आदि रहे। 05 आरडीपी 21पी रुद्रपुर में बुधवार को विधायक और मेयर का पुतला फूंकते देवभूमि रक्षा मंच के सदस्य।
Related Articles
Comments
- No Comments...