(रुद्रपुर)नजीमाबाद में 4.86 करोड़ से होगा पीएचसी का निर्माण : बेहड़

  • 17-Oct-25 12:00 AM

रुद्रपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम नजीमाबाद में शासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 4 करोड़ 86 लाख 22 हजार रुपये की लागत से कराने का निर्णय लिया है। विधायक तिलकराज बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक बेहड़ ने बताया कि उन्होंने चार वर्ष पूर्व ग्राम नजीमाबाद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का संकल्प लिया था, जिसकी स्वीकृति अब प्राप्त हो गई है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र और आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए सरकार ने 1 करोड़ 14 लाख 52 हजार रुपये की प्रथम किस्त भी स्वीकृत कर दी है। विधायक ने यह भी बताया कि जीजीआईसी स्कूल में 6 करोड़ रुपये की लागत से पुराने भवन का नव निर्माण किया जाएगा। रुद्रपुर की तर्ज पर कम्युनिटी हाल निर्माण की पत्रावली मुख्यमंत्री के पास पहुंच चुकी है और इसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। उनकी फायर ब्रिगेड स्टेशन की मांग भी नाबार्ड से पूरी की गई है। सिडकुल-नगला रोड, जो लंबे समय से एसआईटी जांच में फंसी थी, विधायक बनने के बाद सिडकुल से ट्रांसफर कराकर पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दी गई। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध के बाद इस सड़क की स्वीकृति भी जल्द मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, शिमला-कुरैय्या मार्ग और पुरानी मंडी पुल की स्वीकृति, बंडिया पुल का निर्माण, स्टेडियम निर्माण और पिपलिया चौराहे से धौराडाम तक सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। विधायक बेहड़ ने कहा कि आदित्य चौक से दीनदयाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य अगले माह प्रारंभ होने की उम्मीद है। आदित्य चौक बाईपास से खुरपिया तक सड़क चौड़ीकरण और किच्छा रेलवे स्टेशन से काली मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट शासन को उपलब्ध करा दिए गए हैं। अनुमति मिलने पर इन कार्यों को भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर की क्षतिग्रस्त सड़क का नव निर्माण छह चरणों में कराए जाने का आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास के लिए उनसे 10 प्रस्ताव मांगे थे, जिनमें से दो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि बाकी घोषणाएं भी शीघ्र पूरी होंगी। पत्रकार वार्ता में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, राजेश प्रताप सिंह, दर्शन कोली और ओम प्रकाश दुआ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment