(रुद्रपुर)नवाबगंज में बाबा अनूप सिंह की कुर्की की सूचना चस्पा
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। नानकमत्ता में डेरा कार सेवा के प्रमुख सेवादार बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मामले में नामजद फरार आरोपी नवाबगंज बिलासपुर के डेरे के संचालक बाबा अनूप सिंह की फरारी के संबंध में मंगलवार को पुलिस ने नवाबगंज में बीएनएसएस की धारा 84 के तहत कुर्की की सूचना सार्वजनिक स्थलों और आरोपी के निवास स्थान पर चस्पा की। सीओ सितारगंज बीएस चौहान समेत थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने न्यायालय के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की। बीते 28 मार्च की सुबह बाबा तरसेम सिंह की डेरा परिसर में ही दो शूटरों ने हत्या कर दी गई थी। इस मामले की पुलिस की एसआईटी समेत एसटीएफ ने जांच की थी। जांच के बाद मामले में दो शूटरों को चिह्नित किया गया था। हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों में से अमरजी सिंह उर्फ बि_ा को एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। दूसरा शूटर सर्वजीत सिंह फरार हो गया था। फरार शूटर पर दो लाख का ईनाम घोषित है। हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में रामपुर के नवाबगंज के बिलासपुर के डेरा संचालक बाबा अनूप सिंह को भी नाजमद किया गया था। इसमें अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बाबा अनूप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नवाबगंज बिलासपुर उत्तर प्रदेश की तामीली के लिए क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नानकमत्ता देवेन्द्र गौरव, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, कांस्टेबल अमित देवरानी की टीम गठित कर मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त बाबा अनूप सिंह के निवास स्थान नवाबगंज थाना बिलासपुर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुर्की की उद्घोषणा की प्रतियां चस्पा की गई हैं।नानकमत्ता के बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मामले में फरार आरोपी बाबा अनूप सिंह के संबंध में न्यायालय के आदेश पर कुर्की की उद्घोषणा का प्रचार-प्रचार करते हुए उद्घोषणा की प्रतियां उनके निवास और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की गई हैं। इसके बाद भी फरार आरोपी के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर न्यायालय के आदेश पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर
Related Articles
Comments
- No Comments...