(रुद्रपुर)नाइट ड्यूटी में लापरवाही पर पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। एसएसपी ने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में नाइट ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये सभी नाइट ड्यूटी छोड़ एक होटल में बैठे हुए थे। शनिवार को एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने खुद पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को अचानक निरीक्षण किया था। शुक्रवार को एएसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त और डायल 112 को लेकर चौकियों का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि दोनों पैट्रोलिंग कार एक पार्क में खड़ी हैं और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गायब हैं। एएसपी ने फोन पर जानकारी ली तो सभी ने खुद के पैट्रोलिंग कार में होने की बात कही। इस पर एएसपी ने जब पता लगवाया तो जानकारी मिली कि सभी एक होटल में बैठे हुए हैं। इसको बड़ी लापरवाही मानते हुए एएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी। एसएसपी ने एसआई प्रकाश बिष्ट, चालक प्रकाश, हमराह जगदीश पाठक, कांस्टेबल ललित कुमार और भरत बिष्ट को निलंबित कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...