(रुद्रपुर)नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Jun-25 12:00 AM

रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। एक माह पहले घुमाने के बहाने दोस्त के घर ले जाकर कक्षा नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को थाना निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। मूल ग्राम बसई थाना शाही बरेली हाल विवेक नगर वार्ड नौ निवासी नरेन्द्र गंगवार पुत्र हरीश कुमार गंगवार ने किसी तरह उसकी बेटी से दोस्ती कर ली। 27 अप्रैल की दोपहर नरेन्द्र उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने अपने वार्ड नौ निवासी दोस्त दिनेश कुमार के कमरे पर लेकर गया। आरोप है कि यहां नरेन्द्र ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। वहीं किसी को बताने पर जान से माने की धमकी दी। इसके बाद बेटी घर में गुमसुम रहने लगी। वजह पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शनिवार देर रात इसे विवेक नगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment