(रुद्रपुर)पुत्र की शिकायत पर पिता तमंचे के साथ गिरफ्तार

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुद्रपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पिता को 12 बोर के तमंचे और 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते बुधवार को उदय पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नानक नगर कॉलोनी वार्ड 5 किच्छा ने 112 पर कॉल कर पुलिस को पिता द्वारा धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि उसका पिता तमंचा दिखाकर धमकाता है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वीरेंद्र सिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा और 12 कारतूस बरामद हुए। आरोपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने तमंचा वर्ष 1998 में खेतों में जानवरो से अपनी सुरक्षा करने के लिए खरीदा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment