(रुद्रपुर)प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण कार्य शुरू
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। बीडीओ सीआर आर्या ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का आवास के देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान अगले पांच वर्षों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन को मंजूरी मिल गयी है। ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर, कच्चे आवासों में रहने वाले परिवारों का ऑनलाइन एप के माध्यम से सर्वेयरों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि सर्वेक्षणकर्ताओं को बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर, परिवार की मासिक आय की वास्तविक जानकारी साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराना है। बीडीओ ने बताया कि पात्र व्यक्ति स्वयं भी अपना पंजीकरण ऑनलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं। बीडीओ आर्य ने कहा कि बीडीओ कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...