(रुद्रपुर)बिजली चोरी करते 8 लोगों पर केस दर्ज

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुद्रपुर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। ऊर्जा निगम की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के आनंदखेड़ा ग्राम सभा में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। यहां कटिया डालकर आठ लोग बिजली चोरी करते मिले। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं कुछ बकायदारों का बिजली कनेक्शन भी काटा गया है। दिनेशपुर ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अफशान सैफी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता रुद्रपुर शेखर चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर आनंद खेड़ा नंबर दो गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। गांव में आठ लोग बिजली चोरी करते मिले। इनमें निर्मल सिंह, जनरल सिंह, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरु दर्शन, हरजीत सिंह, जसविंदर सिंह और साहब सिंह के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में एसडीओ गदरपुर फरमान जैदी, एई सतर्कता अंशुल मदान, जेई दिनेशपुर अफशान सैफी, सुभाष आर्य, अरुण कुमार व करण सिंह शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment