(रुद्रपुर)बिरिया मझोला में शुरू हुआ एसएमसी प्रशिक्षण

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुद्रपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरिया मझोला में सामुदायिक सहभागिता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रताप पांडेय ने सभी का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के प्राप्त ज्ञान को विद्यालय के बच्चों पर प्रयोग करने के लिए कहा। आंगनबाड़ी में नामांकन, आधार और अपार आइडी, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, नई शिक्षा नीति 2020 जैसे कई विषयों पर सीआरसी समन्वयक जितेंद्र यादव, सन्दर्भदाता बलवंत सिंह खाती, रघुबर भाटिया, रमेश चंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण प्रदान किया। एसएमसी और एसएमडीसी के प्रशिक्षण के लिए 13 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रत्येक समिति से पांच सदस्य सहित कुल 78 सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान सादो सिंह, मनोज कुमार चन्याल, सर्वेश कुमार गंगवार, तारावती, पिंकी चन्द, हरीश सिंह कनवाल, पुष्पा खड़ायत, शिवानंद यादव, रघुबर सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार सक्सेना आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment