(रुद्रपुर)महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत योग कार्यशाला
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। खटीमा डिग्री कॉलेज में रविवार को रोवर्स एंड रेंजर्स, कॉलेज यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी एवं योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर योगाभ्यास कार्यशाला हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.पंकज कुमार पांडेय ने किया एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने एवं योग को अभ्यास में लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.धीरज बिनवाल ने छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को योग के विभिन्न आसन कराते हुए इनसे होने वाले लाभों पर भी प्रकाश डाला। नशा मुक्त भारत अभियान प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं रोवर्स प्रभारी डॉ. रीना सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। यहां इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत जोशी ने नशे के दुष्परिणामों एवं इससे जुड़े अपराधों तथा रोकथाम पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी महाविद्यालय के समन्वयक डॉ.ब्रजेश सिंह ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिनचर्या में योग को शामिल करने की बात कही। यहां प्रो. डॉ़ आशुतोष कुमार, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. पिंकी भट्ट, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. मोनिका भैसोड़ा, अंचल वर्मा, लक्ष्मण सिंह बोहरा एवं मसरूर आलम मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...