(रुद्रपुर)मारपीट के आरोप में पांच पर केस दर्ज
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,27 जून (आरएनएस)। मारपीट के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट में दो लोग घायल हो गए थे। विनय कुमार पुत्र जोगेन्द्र राजभर ग्राम नारायणपुर कोठा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नारायणपुर कोठा स्थित एक कंपनी में काम करता है। 17 जून को उसी कंपनी में काम करने वाले रविंद्र पुत्र नन्हे गिरी निवासी दोपहरिया से उसका विवाद हो गया था। कंपनी के प्रोपराइटर ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। शाम को वह कंपनी से बाहर निकला तो रविंद्र व उसके साथी राकेश कश्यप, कुलविन्दर, रवि कश्यप, करन ने मिलकर उसे लोहे की रॉड से पीटा। उसे पिटता देख रामेश्वरपुर निवासी अक्षित चुघ बचाने आए। आरोपियों ने अक्षित चुघ का सिर फाड़ दिय। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...