(रुद्रपुर)राणा गुरजीत के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर इनकम टैक्स टीम की छापेमारी,

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुद्रपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। पंजाब के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सांसद राणा गुरजीत सिंह के बाजपुर स्थित फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को अन्दर जाने नहीं दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कई गाडिय़ों में सवार होकर आई इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ फोर्स के साथ बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा गुरजीत के फार्म हाउस पर पहुंची। ये टीम सुबह 6 बजे फार्म में पहुंची और टीम ने आते ही फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। अधिकारीयों की सभी गाडिय़ां गेट अंदर कर ली गई। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता और उद्योगपति है?। बताया जा रहा है कि यहां उनके। छोटे भाई राणा रंजीत रहते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को राणा फार्म हाउस पर परिवार कोई सदस्य नहीं था। सभी लोग पंजाब में है। फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेड से पूछताछ की जा रही है। अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। राणा की यूपी मुरादाबाद बाजपुर रोड पर उनकी शुगर मिल है। बताते हैं कि शुगर मिल पर भी टीम छापा मारा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment