(रायपुर) मुख्यमंत्री ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अघ्र्य
- 27-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रुद्रपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग (बीबीए) द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह, बीबीए विभाग समन्वयक प्रो. भरत सिंह, प्रो. सर्वजीत सिंह, डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा एवं डॉ. कमला बोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. भरत सिंह ने नवागंतुकों का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को बीबीए विभाग की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराया। इसके बाद विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में गायन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में विशाल शाह को मिस्टर फ्रेशर और खुशी राठौर को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और लगनशीलता के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बीबीए विभाग के सभी संकाय सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र संघ अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष चेतन भट्ट, सचिव जसवंत सिंह समेत समस्त पदाधिकारी एवं पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies