(रुद्रपुर)संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका श्रमिक
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। श्रमिक अकेले किराये पर रहता था। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। मूल रूप से यूपी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, मिश्रीपुर थाना अहलदा जिला औरेया निवासी 27 वर्षीय कौशल पुत्र ज्ञान सिंह पिछले डेढ़ माह से रॉयल ग्रीन कॉलोनी फुलसुंगा में किराए पर रह रहा था। वहीं सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पड़ोसी किरायेदार अनुराग सिंह ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह जब कौशल को आवाज दी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। अंदर देखा तो कौशल का शव फंदे से लटका हुआ मिला। कौशल यहां पर अकेले रहता था। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कौशल का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...