(रुद्रपुर)सरकारी गेहूं क्रय केंद्र चौथे दिन भी रहे सूने

  • 04-Apr-25 12:00 AM

रुद्रपुर,04 अपै्रल (आरएनएस)। गेहूं खरीद सत्र शुरू होने के चौथे दिन भी सरकारी क्रय केंद्रों में सुनसानी रही। जबकि बाजार में गेहूं बिक्री के लिए पहुंच रहा है। सितारगंज ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी कांटों में शुक्रवार को भी गेहूं खरीद शून्य रही। गर्मी बढऩे के साथ किसानों ने गेहूं कटाई तेज कर दी है। गेहूं में नमी भी मानकानुसार आ रही है, लेकिन बाजार भाव अधिक होने के कारण किसान गेहूं काटकर बाजार में बेच दे रहा है। सरकार ने इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया है। जबकि बाजार में इससे कहीं अधिक 2600 से 2650 रुपये प्रति कुंतल तक गेहूं की खरीद हो रही है। प्रशासन ने गेहूं क्रय केंद्र खोलने की औपचारिकता तो की है, लेकिन किसानों के यहां पहुंचने की उम्मीद कम दिख रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment