(रुद्रपुर)साइकिल रेस में अक्षय कन्याल व मानया शर्मा प्रथम
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला खेल कार्यालय ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय ओपन बालक, बालिका साइकिल रेस हुई। साइकिल रेस में ओपन बालक वर्ग में अक्षय कन्याल व बालिका वर्ग में मान्या शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार सुबह सात बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सहायक अभियंता सिंचाई विशाल प्रसाद एवं जिला जीआईएस एक्सपर्ट डॉ. तनसीर आलम खान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग से कुल 60 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के माध्यम से खिलाडिय़ों में न केवल खेल भावना का विकास हुआ, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता का संचार हुआ। ओपन बालक वर्ग में अक्षय कन्याल ने पहला, योगराज दानू से दूसरा, प्रियांशु भट्ट ने तीसरा, अभय कुमार ने चौथा, ध्रुव बोरा ने पांचवा और प्रिंस मिश्रा ने छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन बालिका वर्ग में मान्या शर्मा ने पहला, निकिता ने दूसरा, खुशी राय ने तीसरा, नीलम राठौर ने चौथा, रिशिका विश्वास ने पांचवां और नैना ने छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, सहायक अभियंता सिंचाई विशाल प्रसाद ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्मचारी और प्रशिक्षक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...