(रुद्रपुर)सात साल में बरामद 1762 लीटर अवैध शराब नष्ट की
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर(आरएनएस)। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बुधवार को सात साल में बरामद 1762 लीटर से अधिक अवैध शराब को नष्ट किया गया। न्यायालय से गठित कमेटी के समक्ष माल का निस्तारण किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूर्व के लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए थे। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 2017 से 2024 तक के आबकारी अभियोगों के माल को नष्ट करने के न्यायालय के आदेश लिए। बुधवार को न्यायालय से गठित कमेटी की एसीजेएम प्रथम इन्दु शर्मा, पीओ रविन्द्र चन्द्र के समक्ष माल का निस्तारण किया गया। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में स्थित खेत में पुलिस टीम ने 1762 लीटर कच्ची शराब, 228 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 120 बोतल अवैध बीयर नष्ट की। सात साल में 100 प्रतिशत से ज्यादा कच्ची शराब बरामद थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने वर्ष 2017 में 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वर्ष 2022 में 120 लीटर और वर्ष 2023 में 580 लीटर कच्ची शराब, 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। वर्ष 2024 में 990 लीटर कच्ची शराब बरामद की। सात साल पहले के मुकाबले 100 प्रतिशत से अधिक हैं। वर्ष 2024 में पुलिस ने 10 पेटी बीयर भी बरामद की थी। 05 आरडीपी 50 पी थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बुधवार को सात साल में बरामद अवैध शराब को किया नष्ट।
Related Articles
Comments
- No Comments...