(रुद्रपुर)सिरौली कलां के नगरपालिका बनने पर कांग्रेस ने रोड़ा अटकाया: शुक्ला

  • 04-Jun-25 12:00 AM

रुद्रपुर(आरएनएस)। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिरौली कलां को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। इसलिए सिरौली को नगरपालिका बनने से रोकने के लिए कोर्ट में रिट लगा रही है। मंगलवार देर सांय सिरौली वार्ड 19 में शुक्ला ने एक सभा में आरोप लगाया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों की भलाई के बजाय सिर्फ उनका वोट चाहती है। शुक्ला ने कांग्रेस के नेता को सिरौली के मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिरौलीकला की जनसभा में इंटर कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। जिसे पूरा नहीं किया। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी सिरौली समेत अन्य अल्पसंख्यक आबादी से कांग्रेस प्रत्याशी ने अनेक वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद उन्होंने विकास करने की बजाय सिरौली के पालिका बनने का विरोध शुरू कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस को सिरौली की तरक्की की बजाय उनके वोट चाहिए। शुक्ला ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते सिरौली कलां को विकास के लिए किच्छा पालिका में मिलाया था, लेकिन सिरौली के वोट से जीते कांग्रेसी पालिकाध्यक्ष ने सिरौली कला का विकास अवरुद्ध किया। इस कारण उन्होंने सिरौली कला को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नगर पंचायत का दर्जा दिलाया, लेकिन कांग्रेसियों को लगा कि सिरौली अलग होने से किच्छा में कांग्रेस को जीत नहीं मिलेगी। इसलिए कांग्रेसियों ने विधायक के इशारे पर कोर्ट में रिट डाली। शुक्ला ने कहा कि वह कांग्रेस की असलियत उजागर करने के लिए वह गांव-गांव जाएंगे और जनता को कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा दिखाएंगे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शकील खान, गफ्फार खान, इफ्तार मियां, बाबू अल्वी, खुर्शीद खान, नाजिम मलिक, जीशान खान, इकराम मियां, हारून मलिक आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment