(रुद्रपुर)32 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में महिला गिरफ्तार

  • 01-Jun-25 12:00 AM

रुद्रपुर,01 जून (आरएनएस)। पुलिस ने 32 लाख की धोखाधड़ी करने की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्कूटी एजेंसी खुलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी की थी। अमर होटल स्वामी अवतार सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम चीकाघाट ने 14 जून 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था कि सुभाष चंद दास पुत्र श्रीधर दास निवासी वार्ड 7 रुद्रपुर ने उनकी करनाल, हरियाणा के लोगों से मुलाकात कराई थी। ई-स्कूटी की एजेंसी खुलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने फर्म शिव शक्ति ट्रेडर्स की स्वामी गीता ढूल पत्नी रणधीर सिंह निवासी जींद हरियाणा को सुभाष चंद दास व कुछ लोगों के समक्ष पांच लाख रुपये नकद दिए। उसके बाद 13.5 लाख रुपये फिर दिए। बाद में बैंक से रुपये ट्रांसफर कराए। कुल 32 लाख रुपये दिए, लेकिन एजेंसी नहीं खुलवाई गई। उन्होंने धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज बनाकर 32 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। सितारगंज कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला गीता को जींद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment