(रुद्रप्रयाग)अतिथि शिक्षकों ने की समायोजन की मांग
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रप्रयाग,08 अक्टूबर (आरएनएस)। अतिथि शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में सरकार से अतिथि शिक्षकों के जल्द समायोजन की मांग की गई। अतिथि शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन वेतन आहरण न होने पर उन्होंने रोष व्यक्त किया। अगस्त्यमुनि ब्लाक सभागार में हुई बैठक संघ के जिलाध्यक्ष त्रिदेव बर्त्वाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ विकासखंड से पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने एक स्वर में अतिथि शिक्षकों का जल्द समायोजन करने की मांग की गई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन वेतन का आहरण नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में अतिथि शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन वेतन आहरण किया जा चुका है। मात्र रुद्रप्रयाग जनपद में ही ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने इस पर रोष व्यक्त करते हुए विभाग पर अतिथि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अपर शिक्षा निदेश के आदेश पर ग्रीष्मकालीन वेतन दिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी अतिथि शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अल्प वेतन भोगी अतिथि शिक्षकों को बे वजह परेशान कर रहे है। इस मौके पर संरक्षक महेंद्र खत्री, जिला उपाध्यक्ष सीमा नेगी चौहान, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री सोहन, कविंद्र लाल, रविंद्र जग्गी, अखिलेश शाह, गोपाल, भारत, सुनील समेत अन्य मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...