(रुद्रप्रयाग)आरसेटी देगा 10 दिवसीय प्रशिक्षण

  • 07-Oct-23 12:00 AM

रुद्रप्रयाग,07 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत खांकरा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा। निदेशक आरसेटी किशन सिंह रावत ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड अगस्त्यमुनि के खांकरा गांव में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक 10 दिवसीय पापड़, अचार व मसाला पावडर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment