(रुद्रप्रयाग)डॉ जैक्सवीन के जन्म दिवस पर स्कूल में हुए कई कार्यक्रम

  • 04-Apr-25 12:00 AM

रुद्रप्रयाग,04 अपै्रल (आरएनएस)। गुप्तकाशी के डॉ. जैक्सवीन स्कूल में शुक्रवार को संस्था के प्रेरणास्रोत प्रख्यात फ्रांसीसी लेखक एवं साहित्यकार डॉ. जैक्स वीन की जयंती पर खेल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर शैक्षिक सत्र 2024-25 में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने, ब्लॉक, जनपद व राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। जबकि संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोकप्रिय कवि ओमप्रकाश सेमवाल को उत्कृष्ट लेखन क्षमता, गढ़वाली भाषा के संरक्षण, संवर्द्धन एवं साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्तराखंड कविकुलतिलक शिरोमणि सम्मान 2025, मदन अग्रवाल को क्षेत्र में विभिन्न खेलों को प्रात्साहित करने एवं शोर्य नेगी को शतरंज के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और डॉ जैक्सवीन को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। संस्था के चेयरपर्सन मनोज बेंजवाल ने डॉ जैक्स वीन के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य लखपत सिंह राणा कहा कि किस तरह से एक विदेशी व्यक्ति को हमारी परम्पराओं एवं संस्कृति से प्रेम है कि वो यहीं के हो के रह गए और केदारघाटी में इस विद्यालय की स्थापना के लिए प्रेरित एवं सहयोग प्रदान कर शिक्षा की ज्योत जलाई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ कुब्जा धर्मवाण, कैलाश पुष्पवाण, सभासद गौरव रावत, पूनम बिष्ट सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment