(रुद्रप्रयाग)यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज केदारनाथ में
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रप्रयाग,06 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को केदारनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ ही सांयकालीन आरती में शामिल होने के बाद वह केदारनाथ धाम में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 8 अक्तूबर को योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। यूपी के सीएम के केदारनाथ कार्यक्रम को लेकर प्रशासन, पुलसि और बीकेटीसी ने तैयारियां कर दी हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अक्तूबर (शनिवार) को दोपहर 2:40 बजे हेलीपैड पीटीसी ग्राउंड नरेंद्रनगर से हेलीकॉप्टर द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे। 3:20 बजे वे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। जबकि 3:25 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 3:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ में पहुंचेंगे। जीएमवीएन केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। इस बीच सीएम केदारनाथ में पूजा अर्चना के साथ ही सांयकालीन आरती में भी शामिल होंगे। सीएम 8 अक्तूबर (रविवार) को प्रात: 8:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 8:40 बजे केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रात: 8:45 बजे केदारनाथ हेलीपैड से प्रस्थान कर 9:25 बजे बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...