(रुद्रप्रयाग)रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष संतोष ने ली शपथ

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रुद्रप्रयाग,06 फरवरी (आरएनएस)। नगर पालिका रुद्रप्रयाग में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संतोष रावत को शपथ दिलाई। इसके साथ ही वार्ड सभासद रवीना देवी, अंकुर खन्ना, विनीता देवी, सुरेंद्र रावत, नरेंद्र रावत, नमन शर्मा, किरन पंवार ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। अमसारी वार्ड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद थे। इस मौके पर शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है इस आशीर्वाद का कर्ज वे जीवन की आखिर सांस तक चुकाने का प्रयास करेंगे। यहां की हर समस्या का समाधान करेंगे। कहा कि जो भी नए वार्ड नपा में शामिल हुए हैं वहां भी ऐसा काम करेंगे ताकि लोग स्वयं नगर पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव हमें दें। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी से आग्रह किया कि जब भी नगर पालिका उनसे मदद का आग्रह करें तो वे हमारी सहायता करेंगे ताकि हम नगर का चहुंमुखी विकास कर सके। इस मौके पर उन्होंने केदारनाथ से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके त्रिभुवन चौहान का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा कि हर प्रतिनिधि अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर नगर का विकास करने में अपना सहयोग दें। त्रिभुवन चौहान ने भी जनता का आभार जताया कि उन्होंने एक सुयोग्य और कर्मठ व्यक्ति चुना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment