(रुद्रप्रयाग)रुद्रप्रयाग में 57,439 बच्चों को दी जाएगी एल्वेंडाजॉल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

रुद्रप्रयाग,04 अपै्रल (आरएनएस)। आगामी 8 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि जनपद में 1-19 वर्ष आयु वर्ग के 57,439 बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अप्रैल के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा विभाग व निजी विद्यालयों की भूमिकाओं को लेकर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश ने कृमि मुक्ति दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से अभियान सफल होगा। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को जनपद में 965 स्कूलों सहित समस्त शिक्षण संस्थानों एवं 692 आंगनबाड़ी केंद्र में 01 से 19 आयु वर्ग के 57439 बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्वेंडाजॉल की दवा खिलाई जाएगी। बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment