(रुद्रप्रयाग)संस्कृत नाटक में राइंका जयंती कोठियाड़ा प्रथम
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रप्रयाग,14 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के संस्कृत नाटक वरिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज जयंती-कोठियाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि संस्कृत समूहगान में राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग व संस्कृत वाद-विवाद में संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग अव्वल रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाडिय़ों अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर मेडल प्रदान किए गए। विजेता खिलाड़ी अब, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्कृत अकादमी के सहयोग से चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में जनपद के 36 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के अंतिम दिन वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 परास्नातक तक) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्ववाधान में आयोजित प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जयंती-कोठियाड़ा प्रथम, जीआईसी रुद्रप्रयाग द्वितीय व गुप्तकाशी तृतीय रहा। संस्कृत समूहगान में डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग प्रथम, जीआईसी रामाश्रम द्वितीय व जीआईसी जयंती-कोठियाड़ा तृतीय रहा। संस्कृत समूह नृत्य में जीआईसी जयंती-कोठियाड़ा की टीम ने बाजी मारी। जबकि संस्कृत श्लोकोच्चारण में जीआईसी मणिगुह प्रथम, राजकीय परास्नातक महाविद्यालय अगस्त्यमुनि द्वितीय और जीआईसी नारायणकोटी तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत आशुभाषण में जीआईसी तिलकनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि जीआईसी भीरी द्वितीय व गुप्तकाशी तृतीय रहा। संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में संस्कृत महाविद्यालय शोणितपुर द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक व प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया, सह संयोजक विनोद प्रकाश भट्ट, खंड संयोजक गंगाराम संकलानी, डा. जेपी चमोली, राजेंद्र सेमवाल, रीता सेमवाल, लक्ष्मी नेगी, ललिता रौतेला, निर्मला नेगी, प्रदीप सेमवाल, शैलेंद्र राणा, संतोष पंवार, भगत सिंह नेगी, नागेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...