(रूद्रपुर) खटीमा में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 8 दिवसीय एनसीसी डे कैंप का समापन
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शुक्रवार को 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आठ दिवसीय वाइब्रेंट विलेज विकसित भारत डे कैंप का समापन हुआ। कैंप का समापन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत लेहल एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गार्ड ऑफ हॉनर के साथ किया गया तपश्चात राष्ट्रगान एवं एन सी सी गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। डे कैंप में शामिल 80 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिदिन गोद लिए गए गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कैडेट्स ने समाज सेवा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएं जिसमें आयुष्मान कार्ड अभियान,आभा कार्ड अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छता अभियान,रक्त दान अभियान,आपदा प्रबंधन तथा पुनीत सागर अभियान शामिल रहें। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में एनसीसी की सकारात्मक भूमिका को दर्शाती हैकैंप की मेजबानी सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा की गई जबकि संचालन लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट देव भट्ट, थर्ड ऑफिसर नीता उपाध्याय सहित पी आई स्टाफ से सूबेदार मेजर झब्बर सिंह, नायब सूबेदार बालम सिंह, हवलदार देवेंद्र, हवलदार विक्रम एवं हवलदार गोकुलानंद तथा हवलदार हरीश चंद की भी सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय,प्राचार्य देवते कुमार शुभ्रा सक्सेना द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...