(रूद्रपुर) वर्तमान युवा पीढ़ी को कुशल मार्गदर्शन की जरूरत : डॉ. संदीप
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिनेशपुर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून के निर्देश पर सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार पांडे और प्रभारी प्रधानाचार्य हंसी जोशी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनी में गदरपुर विकासखंड के सभी राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, अटल उत्कृष्ट और पीएम श्री विद्यालयों में अध्ययनरत जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव के अंतर्गत क्विज, भाषण और मॉडल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रिया राय, प्रिया सिंह और रौनक मंडल ने क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. पांडे ने बताया कि ये तीनों छात्र अब जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी में प्रतिभा और कौशल की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें कुशल मार्गदर्शन की आवश्यकता है। प्रभारी प्रधानाचार्य हंसी जोशी ने शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन के लिए बधाई दी। प्रदर्शनी में सामाजिक विज्ञान पर आधारित सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। संचालन सीमा बोरा ने किया।इस दौरान डॉ. संजीव सारस्वत, नीरू जोशी, जसपाल शाह, राजेंद्र सिंह, निकिता चंदा, चंपा पांडे, प्रीति ग्रोवर और भास्कर जोशी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...