(रूद्रपुर) विश्व होस्पाइस एवं पैलिएटिव केयर डे पर जागरूकता कार्यक्रम
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुद्रपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व होस्पाइस एवं पैलिएटिव केयर डे पर शनिवार को जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पैलिएटिव केयर के महत्व, उद्देश्य और गंभीर रोगियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में विषय से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें रोगियों की देखभाल के मानवीय और चिकित्सकीय पहलुओं को रेखांकित किया गया। वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र चौधरी ने अपने क्लीनिकल अनुभव साझा करते हुए पैलिएटिव केयर को चिकित्सा सेवा का अभिन्न हिस्सा बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने की। कार्यक्रम में डॉ. वीके पुनेरा, डॉ. संजीव गोस्वामी, डॉ. गगनदीप मिश्रा, संजय रावत, आशा के सिंह, विनय कुमार, सतेंद्र कुमार, जिला संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश यादव, प्रदेश महासचिव पीसी शर्मा, महेश चंद्र पंत, कृष्ण मितल, राज बहादुर शर्मा, विजय बहादुर सिंह, फकीर सिंह बिष्ट सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...