(लखनऊ)अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाकर लोगों को यह सुअवसर प्रदान किया - अखिलेश यादव

  • 25-Oct-23 12:00 AM

लखनऊ 25 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी लखनऊ के इकॉना स्टेडियम में 29 अक्टूबर 2023 को भारत-इंग्लैण्ड के बीच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन की चर्चा भाजपा से इंग्लैण्ड तक में है। राजधानी लखनऊ के इस अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मैच देखने का सुअवसर इसलिए भी है क्योंकि इसके पहले राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैंच देखने के लिए लोग तरसते थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाकर लोगों को यह सुअवसर प्रदान किया है। लोग इसका श्रेय अखिलेश यादव को दे रहे है।अखिलेश यादव का विकास का विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश को ऐसे कई दर्शनीय स्थल दिए हैं जो अपने ढंग के हैं और उनको बार-बार याद किया जाता है। अपने कार्यकाल में उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम बनाया जिससे बड़े मैचों का सूखा खत्म हो गया। आज हर बड़े मैच का केन्द्र लखनऊ है। अखिलेश का क्रिकेट प्रेम जग जाहिर है। मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने आईएएस के साथ मैच की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री रहते सन् 2015 में वे लंदन प्रवास में लॉड्र्स के प्रसिद्ध स्टेडियम को देखने गए थे। एक सप्ताह की इस यात्रा में उनके साथ तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चैधरी भी थे। लंदन का सुप्रसिद्ध हाईड पार्क भी घूमा और उसके क्षेत्रफल के बराबर उन्होंने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण कराया। लंदन की टेम्स नदी के तर्ज पर लखनऊ में उन्होंने जनप्रिय स्थल गोमती रिवरफ्रंट भी बनाया। राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि वे और श्री अखिलेश यादव लन्दन के हाइड पार्क के स्प्क्व् रेस्टोरेंट में अक्सर कॉफी पीने के लिए जाते थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment